मैडम ने स्कूल में ही बच्चों से धुलवाई अपनी कार
मुजफ्फरनगर के भिक्की प्राथमिक विद्यालय का मामला। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो। बीएसए ने लिया संज्ञान। पूछा, स्पष्ट करें बच्चे क्यों धोते हैं आपकी कार


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर सदर ब्लाक के भिक्की स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की कार की धुलाई स्कूली बच्चों से कराई जाती है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। बीएसए ने इस मामले में प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सदर ब्लाक के गांव भिक्की स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कार से स्कूल आती है। उनकी कार स्कूल परिसर में खड़ी होती है। वह अपनी कार की धुलवाई भी स्कूली बच्चों से कराती है। गुरुवार को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कूली बच्चे ड्रैस में अल्टो कार को पानी से धो रहे है। यह कार प्रधानाध्यापिका की ही बताई जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में बच्चे स्कूल की सफाई कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने मामले में संज्ञान लिया है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि प्रधानाध्यापिका प्रेमलता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की जांच भी की जाएगी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका का व्यवहार ग्रामीणों से भी सही नहीं है।
