
शक्ति क्लब द्वारा शक्ति भवन में आयोजित हुआ सीता स्वयंवर
LP Live, Muzaffarnagar: शक्ति क्लब रजिस्टर द्वारा श्री राम लीला मैदान इंदिरा कॉलोनी में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के तहत बुधवार को भगवान श्रीराम जी की बारात धूमधाम से बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली शोभायात्रा के रुप में श्रीराम की बारात का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और शक्ति भवन में सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ।


भगवान श्रीराम जी की बारात श्रीराम लीला मैदान इंदिरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई सर्राफा बाजार मोती महल, शिव चौक, रुड़की रोड, आनंदपुरी से होते हुए सियाराम शक्ति भवन पहुंची। भगवान श्रीराम जी की बारात के दौरान क्षेत्र के सभी गणमानित व्यक्तियों ने भाग लिया और बैंड द्वारा मनमोहन भक्ति गीत पूरे मार्ग पर प्रस्तुत किया। इंदिरा कॉलोनी में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बारात का स्वागत किया और उनके सहयोगी केके शर्मा द्वारा सह परिवार आरती की अभिषेक किया गया। श्रीराम जी की बारात सियाराम शक्ति भवन पहुंचने के बाद सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। इस दौरान बारात की व्यवस्था में विशेष रूप से बिजेन्द्र पाल, संजीव दीक्षित, सुनील, उमेश चंद चौरसिया, पवन पाल, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, सभासद रविकांत शर्मा, अगम कौशिक, स. राजेन्दर सिंह, हर्षित, वंश कश्यप, शिवकुमार, महिपाल धीमान, राकेश पांचाल, आकाश आदि का सहयोग रहा।












Total views : 86354