लोकसभा चुनाव: पुलिस ने 85 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
नामचीन 35 गैंग पर दर्ज किया गया गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज, 150 को भेजा सलाखों के पीछे
LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नामचीन 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर 150 लोगों जेल भेजने की कार्यवाही की है। इतना ही नहीं 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट तक खोली है। इनमें से 30 को जेल भेजा गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपदभर में शातिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वघ्नि डालने वाले असामाजिक तत्वों को चन्हिति करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक थाने पर उनकी सूची तैयार कर उन्हें मुचलका पाबंद किया गया, ताकि कोई अपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस रिकार्ड की बात करें तो पिछले छह माह में पुलिस 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट खोल चुकी है। अपराधिक गतिविधि में संलप्ति 30 ह्ट्रिरीशीटरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अपराधियों के 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। गैंगस्टर एक्ट में नामजद 150 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
छह माह में 125 अपराधी हुए जिला बदर
पुलिस अभी तक 1500 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है जिसमे 125 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस सभी ह्ट्रिरीशीटरों की निगरानी भी कर रही है।
क्या कहते हैँ अधिकारी
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां तक कि पुलिस के स्तर पर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। अब तक कई संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नर्दिेश दिए गए हैं।
अभिषेक सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर