अपराधउत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में तेंदुए की आहट, दहशत में ग्रामीण
खतौली के गांव कैलावड़ा कलां में ग्रामीण की भैंस पर हमला, कटा हुआ मिला कान
LP Live, Muzaffarnagar: ककरौली थाना क्षेत्र के गांव में तेंदुआ दिखाने के बाद अब खतौली क्षेत्र के गांव में दहशत फैल गई है। गुरुवार को किसी हिंसक जानवर ने कैलावड़ा कलां में किसान प्रकाश सैनी की भैंस पर हमला कर उसका कान काटकर ले गया। इसके अलावा अन्य जगह भी हमला किया। खेतों में जानवर के बच्चे दिखाई देने से ग्रामीण डर रहे हैं। वन विभाग ने जांच-पड़ताल की है। दावा है, ग्रामीण जंगली बिल्ली को तेंदुए का शावक बता रहे हैं। इसको लेकर जंगल में छानबीन कराई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ककरौली थाना क्षेत्र के खेतों में बनी ट्यूबवेल पर तेंदुए के बैठे होने का वीडियो जारी हुआ था। ग्राम प्रधान समेत आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी है।