उत्तर प्रदेश
ऋण संबंधी मामलों के निस्तारण को लोक अदालत शुरू


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर में बैंक ऋण मामलों के संबंध में एक विशेष लोक अदालत का शुक्रवार को हुआ। यह लोक अदालत आज और कल रहेगी। लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज कोर्ट संख्या-7 श्री शक्ति सिंह ने बताया कि विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश ने किया। लोक अदालत में बैंक ऋण के मामलों में बैंकों द्वारा न्यूनतम 15% की छूट प्रदान की जा रही है । लोक अदालत में समस्त बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहकर मामलों का निस्तारण कर रहे है।
