
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल को बड़ी हार मिलने के बाद खलबली मच गई है। लालू प्रसाद यादव की लीडरशीप पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। चुनाव में राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। अब लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है।
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात एक्स पर कह दी है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
लालू यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल में टूट कोई आज की बात नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ समय से जिस तरह से राजनीतिक घटनाएं बदली हैं, उससे यह तो साफ है कि राजद के भीतर काफी कुछ ठीक नहीं है। इन घटनाओं ने पार्टी की अंदरूनी कमजोरी उजागर कर दी है।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पहले ही पार्टी और परिवार से बाहर जा चुके हैं। लालू यादव ने खुद उनको बेदखल किया। जिसके बाद बिहार चुनाव से पहले उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई जनशक्ति जनता दल। उन्होंने राजद के खिलाफ चुनाव खुले तौर पर चुनाव भी लड़ा। यह स्थिति जनता के सामने लालू के भविष्य की राजनीति चेहरा रख रही है, जो उनकी लीडरशीप पर सवाल खड़े कर रही है।
Post Views: 169













Total views : 115609