उत्तर प्रदेशशिक्षा

स्पिक मैके कार्यक्रम में हुआ कृष्ण-सुदामा का मैत्री प्रसंग

शारदेन स्कूल में स्पिक मैके कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक विश्व रत्न व प्रधानाचार्या धारा रत्न व अन्य।

शारदेन स्कूल में स्पिक मैके के तत्तवाधान में सोमवार को कथकली कार्यक्रम हुआ। इसमें केरल से पधारे विश्वविख्यात कथकली गुरू कलामंडम रामाचंद्रन उन्नीथन ने अपने सहकलाकारों के साथ कृष्ण-सुदामा मैत्री प्रसंग की मनमोहक प्रस्तुति दी ।

स्पिक मैके के मुजफ्फरनगर चैप्टर ने नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ शारदेन स्कूल में केरल के कथकली नृत्य से किया। इस अवसर पर औपचारिक शुभारंभ कलाकारों के साथ स्कूल के निदेशक विश्वरतन, प्रधानाचार्या धारा रतन, स्पिक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा मोहन तिवारी, मृदुला मित्तल, गरिमा जैन आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। विख्यात कलाकार कलामंडलम रामचंद्रन उन्नीथन ने कृष्ण सुदामा मैत्री प्रसंग की अद्भुत छटा प्रस्तुत की। कथकली के पारंपरिक परिधान व मेकअप के साथ कृष्ण सुदामा मित्रता की भावपूर्ण प्रस्तुति में देख दर्शक अल्हादित हो गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर पूरा सभागृह देर तक तालियों के गूंजता रहा। कृष्ण की भूमिका में कलामंडलम रामचंद्रन उन्नीथन तथा सुदामा की भूमिका में कलामंडलम रमन कुट्टी ने अदभुत प्रतिभा का परिचय दिया। गायन पर कलानिलयम हरी चेंडा परकुंजुन्नी, तथा मद्दलम पर सदानम देवदास ने सुंदर सहयोग किया। कार्यक्रम में एडीएम की पत्नी सहित नीति मित्तल, रीता मोहन, संगीता मोहन, डा. राजकुमार अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शशांक शर्मा व अंशिका भल्ला ने किया। इस दौरान तीर्थ राठी, विशु, अंशि, यशि, आर्यन त्यागी आदि स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button