जीडी गोयनका में स्विमिंग पूल पार्टी में बच्चों ने की मस्ती


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए स्विमिंग पूल पार्टी का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों ने तैराकी की प्रतिभा दिखाने के साथ जमकर मस्ती की। स्कूल में ही बने स्विमिंग पूल में पूल पार्टी की गई, जिस दौरान संगीत की धुनों के बीच नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने पूल के ठंडे पानी में अपने टीचर के साथ जमकर मस्ती की। तैराकी के बाद बच्चों ने अपनी कक्षाओं में फल व् अन्य खाद्य पदार्थ, जूस आदि का सेवन कर पिकनिक का आनंद लिया। प्रधानाचार्या डा. ऋचा तिवारी दीवान ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से मन तरोंताजा रहता है तथा बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचारण होता है। बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अच्छे माहौल के लिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए। इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों के अभिभावक भी उत्साहित हुए।

खतौली थाने में पहुंचे एसएसपी, निरीक्षण में परखी सभी व्यवस्थाएं
