भेड़-बकरी चुराने वाले से हुई खतौली पुलिस की मुठभेड़
खतौली पुलिस ने पूर्व में की गई घटना के आरोपी को पकड़कर चालान कर दिया
LP Live, Muzaffarnagar: थाना खतौली पुलिस की मुठभेड़ एक भेड़ बकरी चुराने वाले आरोपी से हो गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 भेड व 2 बकरी बरामद की गयी है। दावा किया गया है कि आरोपी से पूर्व में हुई घटना में प्रयोग छोटा हाथी, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी मिला है।
जनपद में शातिर चोर व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए एसएससी संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत 28 जनवरी की रात को खतौली पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त पकडा गया। नावला रोड अमरूद के बाग से उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 04 भेड व 02 बकरी, घटना में प्रयोग हुआ छोटा हाथी, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को मनीष पुत्र धनीराम निवासी वेदविहार कालौनी थाना सदरबाजार जिला सहारनपुर द्वारा लिखित तहरीर देते हुये अवगत कराया कि थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा वादी की 06 भेड व बकरी लूट ली। तहरीर के आधार पर थाना खतौली में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकडा गया आरोपी अय्यूब निवासी मौहल्ला सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, है0का0 अनुज कुमार, राहुल नागर, शिवम यादव आदि रहे।