खान सर का छात्र बना था पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर
बिजनौर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था बिहार निवासी युवक
LP Live, Bijnor: बिजनौर में पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया बिहार निवासी सॉल्वर खान सर का विद्यार्थी निकला है। पढ़लिख कर वह पैसों के लालच में सॉल्वर बन गया। पकड़े गया युवक कई परीक्षाओं में लिखित परीक्षा पास कर चुका है और वर्तमान में रेलवे विभाग का कर्मचारी है। पकड़े गए सॉल्वर ने खुद को खान सर की कोचिंग से पढ़ा हुआ बताया है।
17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 हुई थी, जिससे निरस्त कर दिया। 17 फरवरी को पहली पाली में नूरपुर मार्ग स्थित रूट्स इंटरनेशनल परीक्षा केंद्र से बिहार के पूर्वी चंपारण के थाना ढाका के गांव बड़हरवा सिवान निवासी अभिनव आलोक को गिरफ्तार किया गया था। जो थाना शिवाला कला के गांव रामपुर फूना औरंगाबाद निवासी आशीष कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। अभिनव आलोक बॉयोमैट्रिक मिसमैच होने पर पकड़ में आया था। अभिनव ने वर्ष 2019 में करीब छह माह तक खान सर के यहां कोचिंग ली थी। वर्तमान में वह गोरखपुर में रेलवे विभाग में तैनात है।
दिल्ली में हुई थी सुचित यादव से मुलाकात : अभिनव की मौसी दिल्ली में रहती है। वह भी काफी समय अपनी मौसी के घर पर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात मुरादाबाद निवासी सुचित यादव से हुई थी, जो इस वक्त मुंबई में नौकरी करता है। सुचित ने ही अपना रिश्तेदार बताकर आशीष से मुलाकात कराई थी।
पैसे के लालच में आ गया था अभिनव
सूत्रों की माने तो सुचित ने ही अभिनव को आशीष के स्थान पर परीक्षा देने के लिए राजी किया था। सुचित ने आने-जाने का खर्चा और मोटा पैसा देने का लालच दिया था। कहा था कि परीक्षा के दौरान तुम पकड़ में नहीं आयोगे। आशीष इसके लिए अभिनव से पटना में भी मिलकर आया था।