कांवड़ यात्रा: 14 जुलाई से वन-वे हो जाएगा नेशनल हाइवें, हरियाणा की डाक कांवड़ का बदला रूट
मुजफ्फरनगर पुलिस ने रूट डायर्वजन का बनाया चार्ट, 19 जुलाई पूरी तरह बंद हो जाएगा नेशनल हाइवे, सुविधा के लिए नगर में भी रास्ते रहेंगे बंद

LP Live, Muzaffarnagar: कांवड यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर के आउटर क्षेत्र ओर शहर में रुट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। 10 जुलाई की रात्रि से कांवड गंगनहर पटरी को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 14 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाइवे को वन वे कर दिया जाएगा। वहीं, 19 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाइवे को पूर्णतय बंद कर दिया जाएगा। 14 जुलाई से ही पानीपत खटीमा मार्ग पर जाने वाले वाहन वाया चरथावल होकर चलेंगे।
गंगनहर पटरी को किया जाएगा बंद: कांवड यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 10 जुलाई की रात्रि से गंगनहर पटरी को 23 जुलाई तक पूर्णतय प्रतिबंधित किया जाएगा। इस मार्ग पर किसी तरह का कोई वाहन चलने नहीं दिया जाएगा। गंगनहर पटरी पर कटों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा।
14 जुलाई से नेशनल हाइवे किया जाएगा वन वे: 14 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाइवे को वन वे कर दिया जाएगा। मेरठ से हरिद्वार की तरफ जाने वाले हल्के व मध्यम वाहन बंायी लेन में चलेगे। जबकि हरिद्वार से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे शिवभक्त दायी लेन में चलेंगे।

19 जुलाई से नेशनल हाइवे किया जाएगा बंद: कांवड यात्रा को देखते हुए 19 जुलाई से नेशनल हाइवे को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली से हरिद्वार व सहानरपुर जाने वाले वाहन गाजिबाद से पिलखुवा से किठौर होते हुए बहसूमा से रामराज से मीरापुर से जानसठ से होते हुए शहर में जानसठ बाइपास पहुंचेगे। जानसठ बाइपास से भोपा बाइपास, बागोवाली चौराहे से रामपुर तिराहा से होकर रोहाना से सहारनपुर व हरिद्वार जाएगे। इसी मार्ग से हरिद्वार व सहारनपुर से आने वाले वाहन वापस दिल्ली व गाजियाबाद व मेरठ तक जाएगे।
शामली जाने वाले वाहन चरथावल होकर जाएगे: मुजफ्फरनगर से शामली जाने वाले वाहन चरथावल रोड से थानाभवन होकर शामली जाएगे। हरियाणा जाने वाले वाहनों को भी इसी रुट से भेजा जाएगा। शामली रुट को 14 जुलाई की रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। बुढाना व बडौत रुट को कांवड यात्रा के लिए बंद किया जाएगा।
हरियाणा के लिए सिसौना फ्लाईओवर से चलेगी डांक कांवड: एसपी सिटी ने बताया कि इस बार सिसौना से पीनना बाइपास होकर शामली, हरियाणा व पानीपत जाने वाली डांक कांवड व शिवभक्त सिसौना से जा रहे फ्लाईओवर का प्रयोग कर सकते है। उन्हें शहर के भीतर आने की जरुरत नहीं है। सिसौना से फ्लाईओवर के जरिए पीनना बाइपास होते हुए शामली व हरियाणा जा सकेते है।
