
लोकपथ लाइव, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। डीएवी कॉलेज प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जाट महासभा मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी बुढ़ाना पहुंचे और कॉलेज गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में आयोजित धरने में छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ रही।
धरने के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने महासभा के पदाधिकारियों से वार्ता की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। इसके उपरांत जाट महासभा ने जलूस के रूप में थाना बुढ़ाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने चेतावनी दी कि यदि नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो जाट महासभा पुनः थाना घेराव करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रेस प्रवक्ता बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि जाट महासभा उज्जवल राणा के परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वहीं, राकेश बालियान ने आरोप लगाया कि पहले पीड़ित छात्र की बहन द्वारा दी गई तहरीर को तोड़-मरोड़कर लिखा गया था, जिसे अब जाट महासभा ने संशोधित कर सही तथ्यों के आधार पर दोबारा दिलवाया है।
जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ही जाट महासभा के पदाधिकारी थाने से बाहर आए। इस दौरान जाट महासभा के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 301













Total views : 115772