एमजी वर्ल्ड विज़न में मना जन्माष्टमी पर्व, नन्हें बच्चों ने दी प्रस्तुति


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विज़न स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, रुक्मणी, नंदबाबा, यशोदा, गोपी-ग्वालों, सुदामा के अभिनयों में विभिन्न रंग-बिरंगी झांकियां प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर कलयुग के तारणहार भगवान श्री खाटू श्याम की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पीटीएम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ रंग बिरंगी झांकियों का भी आनंद लिया l वह छात्रों के अभिनय को खूब सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभमनाएं दी। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में कृष्ण जैसा पुत्र नहीं और मित्र नहीं। जिन्होंने दुनिया को सत्कर्म पर चलने की राह दिखाई। उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी का पर्व भारत में ही नहीं विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनाते हैं।
