Select Language :

Home » शिक्षा » गोपीचंद गोयल की स्मृति में हुई अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता

गोपीचंद गोयल की स्मृति में हुई अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता

Inter-school sports competition held in memory of Gopichand Goyal
LP Live, Muzaffarnagar:  जीडी गोयनका विद्यालय में गोपीचंद गोयल की स्मृति में सोमवार को अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा हुई। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर प्रेरित किया।
अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीडा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, चेयरमैन सचिन गोयल, प्रधानाचार्या स्वाति शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस दौरान नगर के स्कूलों से पहुंची पीआर पब्लिक स्कूल, न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन, डीपीएस देवबंद, दिव्य पब्लिक स्कूल, जेवी पब्लिक स्कूल, वतन पब्लिक स्कूल तथा आईजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। इसमें स्विमिंग स्पर्धा में जीडी गोयनका से अंडर 16 में बत्सल केडिया विजेता रहे। क्रिकेट के पहले मुकाबले में आईजी पब्लिक स्कूल व वतन पब्लिक के बीच स्पर्धा हुई, जिसमें आइजी पब्लिक विजेता रहा।
दूसरी प्रतियोगिता में दिव्या पब्लिक स्कूल विजेता रहा। तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता में जीडी गोयनका ने एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की टीम का हराकर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन, सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण रहा। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को सम्मानित कर तथा सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में योगेश कुमार आदि का सहयोग रहा।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 6 9 8
Total views : 88726

Follow us on