पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश, रहेगी कड़ी निगरानी


LP Live, Muzaffarnagar: जिला पंचायत सभागार में सोमवार को लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। समन्वय प्रवेक्षक प्रकाश चंद व डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेक्टर, स्टैटिक व केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बताया कि यह परीक्षा 22 दिसम्बर 2024 को 22 परीक्षा केंदों पर 2 पालियों में होगी। प्रथम पाली साढे 9 बजे व द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे होगी। उन्होंने नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापकों से केंद्रों के बारे में जानकारी ली। केंद्रों पर फर्नीचर, शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं होगा। मोबाइल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा नकल विहीन परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होनी है। डीएम ने 20 दिसंबर तक संबंधित कार्यदाई संस्था को परीक्षा केंद्र पर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, डीआईओएस राजेश श्रीवास, बीएसए संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
