मुजफ्फरनगर में प्रदूषण फैलाने पर औद्योगिक इकाई सील
काली नदी और हिंडन के पानी को दूषित करने वाली इकाइयों पर कार्रवाई की तैयारी फिर से शुरू हो गई है।
LP Live, Muzaffarnagar: काली नदी और हिंडन के पानी को दूषित करने वाली इकाइयों पर कार्रवाई की तैयारी फिर से शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जांच के दौरान एक औद्योगिक इकाई से दूषित जल का प्रवाह पकड़ा। उक्त इकाई काे तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। हिंडन नदी में जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उद्योग को चिन्हित किया जा रहा है, जाो अशुद्धिकृत उत्प्रवाह को काली नदी पश्चिमी एवं हिंडन नदी में निस्तारित कर रहे हैं। ऐसे उद्योगों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। इसमें कैचमेंट क्षेत्र में मुख्य रूप से अभियान चला, जहां पल्प एडं पेपर उद्योग संचालित हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने धन्धेडा नाला, बेगराजपुर नाले का निरीक्षण किया। इस कड़ी में जौली रोड स्थित उद्योग मै. एसके पेपर मिल्स प्रा. लि. से अशुद्धिकृत उत्प्रवाह का निस्तारण पाए जाने पर बंदी की कार्रवाई की गई। वहीं क्षेत्रीय अधिकारी ने उद्योग को सील कराते हुए बंद करा दिया। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि सभी उद्योगों को सचेत किया गया है कि यदि कोई भी उद्योग हिंडन व काली नदी को प्रदूषित करता हुआ पाया जाएगा। उनके खिलाफ तत्काल बंदी की कार्यवाही होगी। उन्होंने उद्योगों को धन्धेडा एवं बेगराजपुर नालों की पूरे स्ट्रेच में डीसिल्टिंग व सफाई का कार्य 10 दिनों के तक पूण कराने के निर्देश दिए।