
सुप्रीम कोर्ट का इंडिगो संकट पर तत्काल सुनवाई से इनकार
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली(ओ.पी. पाल): सातवें दिन भी सैकड़ो की संख्या में इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सांसदो ने इंडिगो संकट के मुद्दे को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा है। इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया कि सरकार इस पर सदन को जवाब देगी। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।


सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो संकट पर दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से यह कहते हुए तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया कि केंद्र सरकार इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर रही है। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि इंडिगो संकट के कारण लाखों लोग फंसे हुए हैं और यह भी संभव है कि उनमें से कुछ लोगों का जरूरी काम हो और वे नहीं कर पा रहे हो, लेकिन केद्र सरकार ने इस मुद्दे पर समय पर कदम उठाया गया है। इसी दौरान लोकसभा में असम के कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से सदन में जवाब देने की मांग की है। वहीं राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी व शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने का मामला उठाया। विपक्ष ने नोटिस देकर नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की है।

इंडिगो की सैकडों उड़ाने रद्द
सोमवार को सातवें दिन 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनमें सुबह आठ बजे तक बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईएएल) पर इंडिगो की कुल 127 उड़ानें, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 77 उड़ानें रद्द हुई हैं। जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की सबसे अधिक 134 उड़ानें रद्द की गईं। इसके अलावा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री टर्मिनल में फंसे हुए हैं।
आईजीआई की नई एडवाइजरी जारी
सोमवार की सुबह देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो की उड़ानों में लगातार देरी और उड़ान रद्द होने के बीच आईजीआई ने यात्रियों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की। इसमें यात्रियों से कहा गया कि वे हवाई अड्डे तक जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।
इंडिगो ने जवाब के लिए डीजीसीए से मांगा समय
डीजीसीए के नोटिस का जवाब देने के लिए इंडिगो एयरलाइन ने और समय देने की मांग की है। इंडिगो को डीजीसीए ने 6 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी करके इंडिगो के परिचालन संकट पर 24 घंटे में जवाब मांगा गया था। डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ और अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को जारी नोटिस में बड़े पैमाने पर परिचालन योजना बनाने की असफलता और संसाधन प्रबंधन की चूक का जिक्र किया गया था। यहां तक कहा गया कि इंडिगो में जारी संकट का मुख्य कारण नए एफडीटीएल नियमों को लागू न करना है, इसलिए एयरलाइन के खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए। वहीं इंडिगो संकट की सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति द्वारा जांच भी की जा रही है।












Total views : 141621