
LP Live, Muzaffarnagar: मेरठ सिटी पब्लिक स्कू में राष्ट्र की 79वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई ।आजादी के पर्व पर कार्यक्रम का शुभारंभ बैज लगाकर मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल, प्रबंधक राहुल केसरवानी, निर्देशिका करुणा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत अनेक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


छात्रा कशिश लोधी तथा निष्ठा ने अपनी देशभक्ति कविताओं के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका नेहा के संचालन में हुई लघु नाटिका ने सबको भाव-विभोर कर दिया ।छात्र-छात्राओं द्वारा किए सामूहिक नृत्य जिसका कुशल नेतृत्व शिक्षिका अनु श्री ने किया, सभी को खूब पसंद किया। शिक्षिका बबीता शर्मा के कुशल नेतृत्व में कराई गई फैंसी ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही। कक्षा द्वितीय के छात्र विहान ने कैसियो पर देशभक्ति धुन सुनाकर सबका मन मोह लिया। विभागाध्यक्षा जया भाटिया ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा की छात्रा सिद्धि एवं छात्र आदित्य द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रबंधक राहुल केसरवानी ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। निर्देशिका करुणा गुप्ता ने छात्रों को देश का सच्चा एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। । समस्त कार्यक्रम विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल, शिल्पी बिरकिट व जया भाटिया के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका पूजा गुप्ता, गीतांजलि, राखी बनर्जी, राखी आर्या,सविता गोयल, कीर्ति शर्मा, अलका शर्मा,रवि जॉर्ज एवं वरुण का सराहनीय व प्रशंसनीय योगदान रहा। अंत में मिष्ठान्न वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।












Total views : 87627