
धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की जांच, दिल्ली और लखनऊ से आई टीम
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर में स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की शुगर मिल पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी हुई। दिल्ली और लखनऊ से पहुंची आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मिल परिसर में पहुंचकर कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया।


सूत्रों के अनुसार, विभाग ने केवल मंसूरपुर यूनिट ही नहीं, बल्कि कंपनी से जुड़ी अन्य यूनिट्स पर भी एक साथ कार्रवाई की है। इनमें संभल जिले की रजपुरा स्थित धामपुर शुगर मिल, असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, बरेली के मीरगंज की यूनिट, और बिजनौर की एक अन्य यूनिट शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को कंपनी के वित्तीय लेनदेन में अनियमितताओं और टैक्स चोरी के संकेत मिलने पर यह छापेमारी की गई है। टीम ने कंपनी के दफ्तरों, रिकॉर्ड रूम और अकाउंट सेक्शन में दस्तावेजों की जांच की। कई कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है। अभी तक आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार जांच देर रात तक जारी रह सकती है। गन्ने के भुगतान की भी जाँच विशेष रूप से चल रही। मिल के एक अधिकारी ने बाहर आकर मीडिया को आयकर छापे की जानकारी दी है।











Total views : 91036