मुजफ्फरनगर मे व्यापारी का उसके पार्टनर ने कर लिया अपहरण
मुजफ्फरनगर से अपहरण होने के बाद पुलिस ने मेरठ से व्यापारी को किया बरामद। एक आरोपी भी पकड़ा। कारोबार में घाटे के बाद रुपए के लेनदेन का निकला मामला
LP Live, muzaffarnagar/ Meerut
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बा विहार से ऑन लाइन ट्रेडिंग का व्यापार करने वाले कारोबारी का कार सवार आरोपियों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी के परिजनों को फोन कर फिरौती भी मांगी। कई फोन करने के बाद कारोबारी के परिजनों ने मामले की सूचना मंगलवार देर रात पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुपचुप तरीके से अपहरण करने वाले आरोपियों की तलाश की, जिसके बाद बुधवार को मेरठ क से पुलिस ने कारोबारी को मुक्त कराते हुए एक आरोपी को भी दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में मामला करोडों रुपए के लेनदेन का निकला है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर अम्बा विहार निवासी साजिद अली खतौली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गौरव के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार करता है। कारोबार में तीन करोड रुपए का नुकसान हो गया। पिछले काफी समय से गौरव अपने पैसे लेने का दबाव साजिद पर बना रहा था। रात में गौरव अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके मकान पर पहुंचा और फोन कर उसे घर से बाहर बुला लिया। तीनों आरोपी उसे अपनी कार में डालकर अपहरण कर फरार हो गए। रात्रि में उन्होंने कारोबारी के परिजनों को फोन कर पैसों की डिमांड की। पहले परिवार के लोग मामले को हल्के में लेते रहे, लेकिन जब साजिद वापस नहीं आया तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी। अपहरण व फिरौती की घटना से पुलिस के होश उड गए। आनन फानन में पुलिस की दो टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में लगाया गया। बुधवार को मेरठ पुलिस ने एक अपहरणकर्ता अनुराग निवासी दतियाना थाना छपार को गिरफ्तार करते हुए कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी: मुजफ्फरनगर के सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, अम्बा विहार से एक युवक को कार सवार अपने साथ ले गए थे। उसके परिवार से कई फोन कर पैसों की डिमांड की गयी थी। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। मामला पैसों के लेनदेन का है आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।