आइएमए ने मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम, यें डाक्टर रहे मौजूद


LP Live, Muzaffarnagar: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दीपावली कार्यक्रम मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट में हुआ। इस अवसर कलाकारों ने संगीत, नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी ने दीपावली पर पर्यावरण सुरक्षा के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. महावीर सिंह फौजदार व आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे डा. हेमंत कुमार, डा. इश्वर चंद्रा, डा. एमआरएस गोयल, डा. एससी गुप्ता, डा. यूसी गौड़ आदि ने अतिथियों को का स्वागत किया। डा. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि दीपावली का पर्व श्रद्धाभाव से मनाना चाहिए। पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ड. डीएस मलिक, डा. गजराज वीर सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. सुनील चौधरी, डा. पंकज जैन, डा. सुभाष बालियान, डा. अशोक सिंघल, डा. पंकज सिंह, डा. मनोज काबरा, डा. कुलदीप सिंह चौहान, डा. अनिल कक्कड़, डा. अनिल कुमार राठी, डा. संजीव सिंघल, डा. पीके चांद, डा. सुधीर लूथरा, डा. सुनील चौधरी, डा. राजेश्वर सिंह, डा. संजीव सिंघल, डा. रमेश माहेश्वरी, डा. अशोक शर्मा, डा. डीके शर्मा, डा. रविंद्र जैन, डा् प्रदीप गर्ग, डा. राजेंद्र ठकराल, डा. मनीष गुप्ता, डा. अखिल गोयल, डा. अभिषेक यादव, डा. केडी सिंह, डा. अजय सिंघल, डा. अभिषेक गौड़ डा. रेणु अग्रवाल, डा. प्रीति गर्ग, डा. मंजु प्रवीण, डा. दीप शिखा आदि मौजूद रहे।
