अपराधउत्तर प्रदेश
DM व्हाट्सएप पर लिखे हैलो तो खुश मत होना…


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के प्रोफाइल फोटो लगे नंबर से यदि आपके व्हाट्सएप पर हैलो का मैसेज आता है तो ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह मैसेज आपको साइबर ठग कर सकते हैं। जी हां, ऐसा एक मामला शनिवार को सामने आया है। साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रोफाइल फोटो लगाकर फर्जी नंबर से व्हाट्सएप एक्टिवेट कर दिया है। उस फर्जी नंबर से कई लोगों को संदेश भेजे गए। इसकी सूचना डीएम के बास पहुंची तो उन्होंने फर्जी आइडी बनी होने की पुष्टी कर लोगों को सावधान रहने के लिए आगाह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करें और ना ही डिमांड करने पर धनराशि भेजे।
