
LP Live, Muzaffarnagar: किसी भी तरह जिले के माहौल को शांतिपूर्ण बनाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुजफ्फरनगर के महावीर चौक सहित अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा लगाए गए I Love Mahadev पोस्टर केपोस्टर लगवाए थे। इन पोस्टरों पर पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले ही हटवा दिए थे। बरेली में हुए उपद्रव के बाद पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है।
इन स्थानों से हटवाए गए पोस्टर बैनर
मुजफ्फरनगर के महावीर चौक, मालवीय चौक, एसडी तिराहे, शिवचौक समेत कुछ स्थानों पर राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोडा द्वारा अपने साथियों के साथ आई लव महादेव के पोस्टर व होर्डिंग्स लगवाए हैं। जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ व सीओ राजू कुमार साव ने संजय अरोडा से वार्ता कर पोस्टर हटाने के लिए कहा। संजय अरोड़ा ने पोस्टर व होर्डिंग्स हटाने से मना कर दिया। जिस पर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी जताई। कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बाद में पुलिस कर्मियों ने महावीर चौक सहित सभी स्थानों से पोस्टर व होर्डिंग्स हटवा दिए।
नहीं खराब होने देंगे शहर क माहौल: एसपी सिटी
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना कि शहर का माहौल किसी भी कीमत पर खराब होने नहीं दिया जाएगा। माहौल बिगाडने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर में सभी स्थानों पर लगाए गए आई लव महादेव के पोस्टर व होर्डिंग्स को हटा दिया गया है।
Post Views: 237













Total views : 86314