
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन स्थित सिद्ध पीठ श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी द्वारा अंकूट के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भाजपा नेता घनश्याम भगत व महामंत्री दीपक भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नई मंडी मंडल भाजपा के अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा रहे। इसके साथ सहायक शासकीय अधिवक्ता कमल कांत ने भगवान जी का भोग लगाकर पूजा अर्चना करके भंडारे का शुभारंभ किया।श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आदरणीय पंडित विजय शास्त्री द्वारा सभी भक्तों को गोवर्धन की कथा सुनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक वे हजारों की संख्या में रेल यात्रियों की भारी भीड़ ने व्यवस्था बनाकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी ने सभी के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था कर रखी थी।
दीपावली के बाद बढ़ा प्रदूषण, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों की स्थिति देखे…
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि इस अवसर पर नई मंडी मंडल भाजपा के महामंत्री आदेश गौतम व हरीश गुप्ता, मंत्री अमन सोनकर ,वरिष्ठ नेता दिनेश पुंडीर, कमलकांत शर्मा ,यात्री संघ के महामंत्री दीपक गुप्ता, विनोद ठाकुर, पारस वासु, राजेंद्र भगत , कृष्णा, सुमित वाधवा, वार्ड नंबर 10 के सभासद शोभित गुप्ता, लोकेंद्र सिंह , अतिशय जैन, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मित्तल, सीताराम, राजेश, बीनू पंसारी, गौरव, अमित गौतम, विनोद ठाकुर, रेलवे स्टाफ समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
Post Views: 121













Total views : 85803