उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा
भारी बरसात के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में छुट्टी

LP Live, Muzaffarnagr: मुज़फ़्फ़रनगर सहित आस पास के क्षेत्रों में सुबह से भारी बरसात है। बरसात के कारण आवाजाही बाधित है। इसके दृष्टिगत मुजफ्फरनगर डीएम उमेश कुमार मिश्र ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। यह निर्णय छोटे बच्चों को देखते हुए लिया गया है। छुट्टी की सूचना के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों को साथ ही स्कूल से वापस लेकर चले गए। BSA संदीप कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर सभी 8वीं तक के स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। जिले में सभी परिषदीय विद्यालय भी बंद रखे गए हैं।
