गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ हिंदू संगठन लामबंद, कार्रवाई की मांग


LP Live, Muzaffarnagar: हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गाजियाबाद के पुलिस कमिशनर अजय मिश्रा के द्वारा काफी लम्बे समय से हिन्दु नेताओं का उत्पीडन करने का आरोप लगा है। अवगत किया कि 13 अक्टूबर की डासना देवी मन्दिर गाजियाबाद में हिन्दु समाज की पंचायत को रोकने के लिए पुलिस कमिशनर के आदेश पर हिन्दु कार्यकताओं व साधु संतो, महात्माओं पर पुलिस ने भारी लाठी चार्ज किया। इसके अलावा पिछले दिनो डासना देवी मन्दिर पर हमला करने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ज्ञापन के माध्यम से अनेको हिन्दु और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आपसे मांग की कि गाजियाबाद के जन विरोधी पुलिस कमिशनर अजय मिश्रा के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए । ज्ञापन देने वालों में मनोज सैनी, संस्थापक संयुक्त हिन्दू मोचों संजय अरोरा राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन्, बाबू रामपाल प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू कान्ति दल, डॉ० योगेन्द्र शर्मा प्रदेश महासचिव शिवसेना, पंकज भारद्वाज जिला सहसंयोजक हिन्दू जागरण मंच, विविन कुमार बिट्टू सिखेडा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष शिव सेना, अक्षय शर्मा उत्तरी भारत अध्यक्ष हिन्दू शक्ति, लोकेश सैनी मण्डल अध्यक्ष शिव सेना, रविन्द्र नायक अध्यक्ष गोरख सेवा समिति, राजू सैनी अध्यक्ष हिन्दू स्वाभीमान, सुरेन्द्र मित्तल संयोजक उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा संगठन, राजेश कश्यप मण्डल महासचिव, बसंत कश्यप अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद , पवन राणा अध्यक्ष नागरीक अधिकार मच, राजीव गोस्वामी एडवोकेट उपाध्यक्ष नागरीक अधिकार मच, महन्त पकज कृष्ण शास्त्री विकास अग्रवाल बजरंग दल, संदीप पुण्डीर एडवोकेट आर्य समाज मुजफ्फरनगर, अरविन्द सैनी अध्यक्ष सैनी युवा संगठन, गुरू गोहर वाल्मीकि सफाई मजदूर सेवा सघ, हिमांशु सैनी युवा सैनी संगठन, सतेन्द्र सैनी अध्यक्ष सकल्प वेलफेयर ट्रस्ट, भारत राजपूत भगवा रक्षा वाहनी, गौरव मुडे, संदीप ठाकुर, विनय जोगी, सचिन कपुर जागी, पुष्पेन्द्र सैनी, राजकुमार सुजडु, जोगेन्द्र सिंह, सुरज सैट्टी, सचिन त्यागी, शेलू कश्यप, गंगेश चौधरी, भारत खोखर, विवेक आदि शामिल रहे।
