मुजफ्फरनगर की इस पेपर मिल पर पकड़ी 1.24 करोड़ की जीएसटी चोरी


LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी पंजीकरण लेने के बाद भी बड़े-बड़े उद्योग जीएसटी चोरी का खेल कर रही है। डाटा जांच के दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बिंदल डुप्लेक्स लिमेटिड का लेनेदेने संदिग्ध पकड़ा। टीम ने मौके पर मंगलवार की रात जांच की तो वहां 15 करोड़ से अधिक का लेनेदेन संदिग्ध मिला। जांच पूरी होने पर पेपर मिल पर 1.24 करोड़ रुपये का जुर्माना जीएसटी चोरी के साथ जमा कराया गया।

मुजफ्फरनगर के जीएसटी एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो मंगलवार की रात बिंदल डुप्लेक्स लिमिटेड नाम की क्राफ्ट पेपर मिल में पहुंची। टीम ने मौके पर मिले कच्चे और पक्के माल को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही वहां कार्यालय में लेनदेने के प्रपत्र और अन्य कई बिलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रात पर चली जांच के बाद सुबह टीम जांच पूर्ण कर बाहर आई। वहां से कुछ आवश्यक दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। जीएसटी के जांच अधिकारी ने बताया कि क्राफ्ट पेपर मिल में कच्चे माल और तैयार पड़ी संख्या में रखा हुआ था, जिसका स्टाक लेखा पुस्तकों में नहीं दर्ज था। लेनदेन में बड़ा अंर मिला है। करीब 15 करोड़ के लेनदेन में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इस पर कार्रवाई करते हुए क्राफ्ट पेपर मिल संचालक पर 1.24 करोड रुपये जीएसटी जुर्माने के साथ तय की गई, जिसे मौके पर जमा करा लिया गया है। क्राफ्ट पेपर मिल में संदिग्ध प्रपत्र भी मिले हैं, जिनकी जांच की जाएगी। जीएसटी एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया, बिंदल डुप्लेक्स लिमिटेड क्राफ्ट पेपर मिल पर हमारी टीम ने जांच की। मंगलवार को पूरी रात वहां जांच हुई। क्रय माल भी लेखापुस्तकों में दर्ज नहीं मिला। बुधवार सुबह जांच पूर्ण होने के बाद पेपर मिल संचालक पर 1.24 करोड़ की टैक्स चोरी तय हुई, जिसमें जुर्माना भी शामिल है। व्यापारी से व्यापार स्थल पर ही पूरी धनराशि जमा करा ली गई है।
