मुजफ्फरनगर में रेड कार्पेट पर सहारनपुर मंडल कमिश्नर का स्वागत
कलक्ट्रेट परिसर में मंडल कमिश्नर अटल कुमार राय ने पौधारोपन भी किया।


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा ने शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे सहारनपुर मंडल कमिश्नर का स्वागत रेट कार्पेट पर हुआ। कमिश्नर अटल कुमार राय शनिवार को प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के लिए मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए कलक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही रेड कार्पेट बिछवाया गया। मंडल कमिश्नर से निरीक्षण से पूर्व पौधारोपन कर पर्यावरण बचाव का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने डीएम कार्यालय के विभिन्न पटलों सहित राजस्व रिकार्ड रूप में पहुंचकर पटल प्रभारियों से सवाल-जवाब किए। फाइलों के रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट में निरीक्षकों को पहुंचे। उनके स्वागत को कलेक्ट्रेट में रेड कारपेट बिछवाने सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले से ही की गई। मंडलायुक्त के पहुंचते हुए डीएम उमेश कुमार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अगजेन्द्र सिंह आदि अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद वह डीएम कार्यालय कंपाउंड में पौधारोपन करने पहुंचे किया। तुरंत बाद नगर निकाय प्रभारी सीट पर पहुंचे, वहां अलमारियां खुलवाकर फाईलों का रखरखाव चैक किया। एमसी प्रभारी सीट पर आरए सीट पर भी निरीक्षण किया। लिपिकों से फाइलों के संबंध में जानकारी ली। अंत में उन्होंने राजस्व रिकार्ड रूम में फाइलों का रखरखाव देखा। इस दौरान उन्होंने फाइलों को बेहतर ढंग से रखने के निर्देश दिए। वहां से मंडलायुक्त विकास भवन पहुंचे और जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली गई। इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, सदर एसडीएम निकिता शर्मा, खतौली मोनालिसा जौहरी, जयेन्द्र, राजकुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
