स्क्रैप के ट्रकों से पकड़ी 45 लाख की जीएसटी चोरी, अब फैक्ट्रियों की बारी
जीएसटी विभाग ने नेशनल हाइवे पर चलाया अभियान
जीएसटी विभाग ने नेशनल हाइवे पर चलाया अभियान
LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी (वस्तु एवं कर) विभाग ने मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर अभियान चलाकर बड़ी संख्या में स्क्रैप के माल से लदे ट्रकों को पकड़ा है। ट्रकों में भरे माल की जांच की गई तो उनके सर्वें में टैक्स की बड़ी चोरी मिली है। विभागीय अधिकारियों ने 11 स्क्रैप के ट्रकों पर 45 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ कर जमा करा ली है।
स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में विभागीय टीम ने 48 घंटे का सर्च अभियान चलाया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर एसआइबी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने नेशनल हाईवे पर माल से लदे ट्रकों को पकड़कर जांच की गयी। इसमें 11 ट्रक ऐसे मिलेे, जिसमें लोहा और डेगचून का स्क्रैप लदा हुआ था। टीम ने सभी ट्रकों में लदे माल की बिल्टी और ई-वे बिलों की कमी की जांच की, जिसमें बिल में माल की संख्या कम दिखाई गई और ट्रक में माल की मात्रा अधिक मिली। अधिकारियों के अनुसार कई गाड़ियों की बिल्टी ठीक नहीं बनी थी, जिसमें बड़ी मात्रा में जीएसटी चोरी की गई। माल सप्लाई करने वाली फर्मों की भी जांच शुरू की गई। शुरूआत में 11 ट्रकों में गलत बिल्टी बनाने का मामला पकड़कर जुर्माना लगाया गया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि विभाग ने 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अभियान में सहायक आयुक्त रवि पंवार, अरूनेश सिंह, मयंक सिंघल मौजूद रहे। पकड़े गए ट्रकों के माध्यम से अब विभागीय अधिकारी सरिया मिलो व लोहा फैक्ट्री तक पहुंचकर जांच करेंगे।