
LP Live, Muzaffarnagar: स्टेट जीएसटी (GST) विभाग की एसआईबी (SIB) विंग ने खतौली में एक बड़ी कार्रवाई की है। ग्रोवर ऑटो पार्ट्स (Grover auto parts) पर हुई जांच में टीम को 22,96,327 रुपये का अघोषित माल मिला, जिसे जब्त किया गया है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने प्रपत्र जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। रात में चली जांच से व्यापारियों में हडकंप मच गया।


GST Team: चार जगह चली पूरी रात जांच
स्टेटी जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के आदेश पर बुधवार की रात टीम जांच करने खतौली पहुंची। डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में टीम अधिकारी अशोक की लाट के सामने स्थित ग्रोवर आटो पार्ट्स पर पहुंची।
जांच शुरू हुई तो पता चला कि व्यापारी क चार स्थानों पर गोदाम भी है। अलग-अलग गोदाम पर जांच शुरू हुई, जिसमें अशोक शर्मा मार्केट, नगरपालिका मार्केट में तथा एक पैंठ रोड पर व्यापारी के आवासीय परिसर में स्थित गोदाम पर जांच हुई। जांच के दौरान नगरपालिका मार्केट वाले गोदाम में कोई स्टॉक नहीं पाया गया, लेकिन अन्य स्थलों से भारी मात्रा में अघोषित आटो पार्ट्स का स्टाक बरामद हुआ। शेष स्थानों पर कुल 22,963,27 रुपये का माल अघोषित पाया गया, जिसे जब्त किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि टीम ने जांच के लिए प्रपत्र कब्जे में लिए हैं।
Post Views: 458












Total views : 116091