पंडित भोजनालय पर जीएसटी का छापा, नहीं कराया था पंजीकरण


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के शिवचौक पर स्थित पंडित जी भोजनालय पर गुरुवार की दोपहर स्टेट जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान टीम अधिकारियों ने 10 घंटे से अधिक भोजनालय पर बैठकर ग्राहकों के आने-जाने की गतिविधियों के साथ बिलों पर नजर रखी। मौके पर जांच के दौरान पंडित भोजनालय के पास जीएसटी का पंजीकरण नहीं मिला। टीम ने जीएसटी चोरी को लेकर भोजनालय से कई महीनों की खरीद-बिक्री के बिलों को जब्त किया है।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित को पंडित भोजनालय पर जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। जांच के बाद ज्वांइट कमिश्रर ने डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाई। टीम गुरुवार की दोपहर पंडित भोजनालय पर पहुंची। टीम के कुछ सदस्य भोजन करने पहुंचे ग्राहकों के बीच बैठे और कुछ बिलिंग काउंटर पर बैठ गए। इस दौरान मालिक से जीएसटी पंजीकरण नंबर मांगा तो पूराना दिखाया गया, जिससे सामने आया कि पंडित भोजनालय ने जीएसटी पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया और ग्राहकों की भीड़ अधिक और मैन्यू के हिसाब से प्रतिदिन की बिलिंग का आंकलन किया गया। इसके बाद पुराने खरीद-बिक्री के बिलों का जब्त किया गया। शाम को टीम बिलों को जब्त कर अपने कार्यालय पहुंची और जांच शुरू कर दी। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि पंडित भोजनालय पर जीएसटी पंजीकरण नहीं मिला। जीएसटी चोरी मिली है। सभी बिलों का जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। आंकलन सामने आने के बाद जीएसटी चोरी की धनराशि जुर्माने के साथ जमा कराई जाएगी।
