फैक्ट्री पर GST का छापा, पांच करोड़ का टर्नओवर में गडबड़ी
LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी विभाग ने सिग्मा कॉस्मोस स्टील्स पर छापेमारी की है। जांच में 5 करोड़ रूपये का लेनदेन अवैध मिला है। विभागीय अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई पूरी करते हुए इकाई पर 90 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है। इकाई से प्रपत्र कब्जे में लिए हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच होगी।
नगर के राणा चौक की स्थित सिग्मा कॉस्मोस स्टील्स फैक्ट्री है। इसमें लोहे के गर्डर, एंगल, पत्ती इत्यादि की निर्माण बिकी का कारोबार किया जाता है। स्थानीय जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के संयुक्त आयुक्त जेएस शुक्ला के नेतृत्व में जांच टीम ने बुधवार को छापा मारा। विभाग के उपआयुक्त विवेक मिश्रा ने टीम के साथ 12 घंटे से अधिक जांच की है। इस दौरान मौके पर कच्चा और पक्का माल मिला है, जिसके लेनेदन के प्रपत्र नहीं दिखाए गए। इसके बाद टीम अधिकारियों ने पांच करोड़ रुपये के टर्नओवर को अवैध मानते हुए 90 लाख रुपये की जीएसटी चोरी को लेकर जुर्माना लगाया है। संयुक्त आयुक्त जेएस शुक्ला ने बताया कि सिग्मा कास्मोस स्टील के व्यापारी वास्तविक उत्पादन और बिक्री को छुपाकर कर चोरी कर रहे थे। प्रथम दृष्टया लगभग 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर कर जमा करने में गड़बड़ी मिली , जिस पर 90 लाख रुपये टैक्स बनता है। कर चोरी से संबंधित कागजातों को सीज करके कार्यालय ले गए। अभी जब्त किए कागजातों की जांच चल रही है, जिसके बाद जुर्माने की धनराशि और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।