Select Language :

Home » अपराध » टैक्स चोरी की कमर तोड़ रही जीएसटी अफसरों की नाइट ड्राइव

टैक्स चोरी की कमर तोड़ रही जीएसटी अफसरों की नाइट ड्राइव

social Media File Photo
LP Live, Muzaffarnagar: स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी पर नकेल कसते हुए नाइट ड्राइव अभियान में बड़ी कामयाबी हांसिल की है। रातभर चले विशेष जांच अभियान में तीन अलग-अलग सचल दलों ने सड़कों पर रात में अवैध रूप से बिना बिल और ई-वे बिल जा रहे लाखों के माल को पकड़ा है। लगातार चार रात चले अभियान में 16 वाहनों की जांच में 10.69 लाख रुपये जुर्माने के साथ जमा कराए गए हैं। इसके अलावा शनिवार को खतौली इकाई के सहायक आयुक्त ने एक ही रात में पांच गाड़ियों से साढ़े चार लाख रुपये का टैक्स जमा कराकर जनपद का टारगेट पूरा करने में भूमिका अदा की।
तीन दिन की नाइट ड्राइव में अधिकारियों की यह रही उपलब्धियां
 मुजफ्फरनगर की सीमा में 23 सिंतबर 2025 से 27 सिंतबर 2025 तक चार रात्रि चले सचल दल टीमों ने चैकिंग अभियान में अधिकारियों ने बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। सचल दल प्रथम इकाई के सहायक कमिश्नर मधुसूधन, द्वितीय इकाई की सहायक कमिश्नर विदिशा कस्तूरी और खतौली इकाई के सहायक कमिश्नर नितिन वाजपाई ने चार दिनों में
16  मालवाहक वाहनों को संदिग्ध मानते हुए रोका, जिनमें करीब 57.66 लाख रुपए मूल्य का माल बिना वैध दस्तावेजों के मिला। विभागीय जांच के बाद ट्रांसपोर्टरों और संबंधित फर्मों की जांच की गई, जिसमें बिलों की जांच के बाद सभी पर 10.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभागीय अधिकारियों ने जुर्माने की धनराशि राजस्व में जमा करते हुए माल को वाहनों के साथ रिलीज किया।
एक ही रात में खतौली इकाई ने जमा कराए साढ़े चार लाख रुपये
इस ड्राइव के बाद भी शनिवार को रात में चैकिंग अभियान चला। इस दौरान खतौली इकाई के एसी नितिन वाजपाई ने पांच वाहनवाहक वाहनों में गड़बड़ी पकड़ी। वाहनों का अगले ही दिन जुर्माने के साथ रिलीज किया गया, जिसमें साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा धनराशि जमा हुई। एक ही रात में पकड़ी गई गाड़ी से कम समय में इतनी धनराशि जमा कराने में मुजफ्फरनगर का नाम प्रदेश की सूची में सबसे उपर दर्ज किया गया।
क्या बोले अधिकारी:
मुजफ्फरनगर एसआईबी के ज्वांइट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित बताते हैं कि उनकी तीन सचल टीमों ने 23 सिंतबर की रात से 27 सितंबर तक संदिग्ध माल वाहनों को रोककर चैंकिग की। अभियान में 16 वाहनों में बिना बिल और ई-वे बिलो के बिना परिवहन हो रहा 57 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया। जांच के बाद 10 लाख से ज्यादा जुर्माना धनराशि जमा हुई, जिसके बाद वाहनों को माल के साथ रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा शनिवार की ड्राइव में साढ़े चार लाख रुपये कोष में जमा हुए, जो सबसे कम समय में कराए गए।

Share this post:

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 2 9 8 9 4
Total views : 86409

Follow us on