जीएसटी अधिकारी जेएस शुक्ला को मिला प्रमोशन, वाराणसी के अपर आयुक्त बने
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग में मुजफ्फरनगर की एसआईबी विंग में लंबे समय तक तैनात रहे ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला (जेएस शुक्ला) को पदोन्नति मिली है। उन्हें ज्वाइंट कमिश्नर से अपर आयुक्त बनाया गया है। पदोन्नति के साथ उन्हें नई तैनाती वाराणसी में दी गई। मंगलवार को उन्होंने वाराणसी के लिए अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील के पद पर ज्वाइन किया। उनके स्थान पर अब मुजफ्फरनगर में ज्वांइट कमिश्ननर एसआईबी के पद पर सिद्धेश चंद दीक्षित को तैनाती मिली है, जो बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी पदोन्नति पर विभाग में कार्यपालक विंग की ज्वाइंट कमिश्नर सांत्वना गौतम, अपील विंग से एके सिंह, डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा सहित अन्य ने बधाई दी। उधर, मुजफ्फरनगर में ही डिप्टी कमिश्नर के पद पर खंड-8 में तैनात नरेंद्र कुमार को भी प्रमोट कर ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है। उन्हें प्रयागराज में तैनाती मिली है।