स्टार बुल मोटर्स पर पकड़ी 40 लाख रुपये की जीएसटी चोरी


LP Live, Muzaffarnagar: गांधी नगर स्थित एक ई-रिक्शा निर्माण कंपनी स्टार बुल मोटर्स के दफ्तर पर सोमवार की शाम स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने सर्वे किया। रातभर चले सर्वे के दौरान वहां लेखा-पुस्तकों में बड़ी अनियमितताएं मिली। 12 घंटे से अधिक चली जांच के बाद एक करोड़ रुपये से अधिक का मामल बिना लिखा-बढ़ी का मिला, जिसके बाद टीम ने मौके पर संचालक से 40 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा कराए।

स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के संयुक्त आयुक्त जेएस शुक्ला के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। जीएसटी के उपायुक्त विवेक मिश्रा टीम के साथ स्टार बुल मोटर्स के कूृकड़ा स्थित गोदाम पर पहुंची। गोदाम पर ई-रिक्शा निर्माण कंपनी के गोदाम में मिले माल का सर्वे किया। अनियमित्ता मिलने के बाद टीम गांधी नगर पुलिस चौकी के निकट स्थित संचालक के दफ्तर पर पहुंची। सोमवार देर शाम शुरू हुई जांच मंगलवार सुबह तक चली। वहां से दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर टीम क्रय-विक्रय हुए माल में एक करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता पकड़ी। इस दौरान अधिकारियों को कुछ अन्य फर्म का नाम और पते भी मिली है, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। टीम ने जांच पुरी करने के बाद फर्म पर 40 लाख रुपये जीएसटी चोरी का जुर्माना तय किया, जिससे मौके पर ही जमा कराया गया। जीएसटी के सर्वे से आसपास के व्यापारियों और लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। सर्वे टीम में सहायक आयुक्त महेश पाठक आदि मौजूद रहे।
