Select Language :

Home » शिक्षा » टीईटी की अनिवार्यता को लेकर असमंजस में सरकारी शिक्षक, राज्यमंत्री से मिले

टीईटी की अनिवार्यता को लेकर असमंजस में सरकारी शिक्षक, राज्यमंत्री से मिले

Government teachers
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक राज्यमंत्री कपिल देव के आवास पर पहुंचे। शिक्षकों ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को नौकरी में बने रहने और प्रोन्नति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता का विरोध किया है।
Government teachers  TET
Government teachers TET
भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ ने दिया राज्यमंत्री को ज्ञापन
पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि समय-समय पर शिक्षकों की भर्ती तत्कालीन नियमों व योग्यताओं के आधार पर हुई है, ऐसे में पुराने शिक्षकों पर नई शर्तें लागू करना न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि उनके भविष्य को संकट में डालने जैसा है। जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान ने कहा कि 2011 से पूर्व की भर्तियों में योग्यता अलग-अलग रही है, इसलिए इस आदेश को लागू करना बेहद कठिन है। मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उन्हें भरोसा दिला कि किसी भी हालत में शिक्षकों की नौकरियां नहीं जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे और अध्यापकों के लिए सकारात्मक समाधान खोजा जाएगा।

राज्यमंत्री कपिल देव से मिलने वालों में यह शिक्षक शामिल

इस मौके पर डॉ. राहुल कुशवाहा, डा. संजीव नारायण, संजय गर्ग, मनीष गोयल, मोहित बालियान, विवेक कुमार, कैलाश चंद, अमित कुमार धीमान, धर्मेंद्र मलिक, लोकेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, अजब सिंह, दिनेश बालियान, वैभव सिंगल, राकेश पासी, बिरजू, संदीप कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, कर्मवीर सिंह, पुष्पराज, धीरेंद्र तोमर, मेराज खालिद, मोहम्मद अख़लाक, मोहम्मद मुस्तफा, संजय राठी, मोतीलाल, उस्मान, क्षितिज नेगी, रितु बालियान, हरिमनीष, विवेक गोयल, रविंद्र कोठारी, कुलदीप यादव, सपना चौधरी, पूजा शर्मा, मीनाक्षी रानी, सुमन लता, मोनिका, प्रियंका रानी, सुषमा देवी, प्रीति सिंह, निधि शर्मा, ज्योति रानी, किरण अरोड़ा, अनीता धीमान, चित्रलेखा, ममता, माधुरी, संध्या रानी, उषा रानी सहित सैकड़ों अध्यापक-अध्यापिकाएं शामिल रहे।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live
HUF Registration Services In India

Our Visitor

0 0 1 1 9 2
Total views : 3893

Follow us on