गर्मी में चक्कर खाकर गिरी छात्रा, बीएसए साहब बदल दो स्कूल का समय
मंसूरपुर के घासीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला, छात्रा की छूटी नकसिर
LP Live, Muzaffarnagar: भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को विद्यालयों में पहुंचे बच्चें भी कक्षाओं में गर्मी से बिलबिला गए। मुजफ्फरनगर मंसूरपुर के घासीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बैठे बच्चों को चक्कर आ गए। कक्षा एक की छात्रा चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई। वहीं उसकी नाक से नकसिर भी छुट गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को बेंच पर लेटाकर प्राथमिक उपचार दिया। इस दौरान अन्य बच्चें भी गर्मी के कारण अपनी-अपनी बेंच पर सो गए। बीएसए से लगातार विद्यालय का समय छोटा करने की मांग की जा रही है, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके। विद्यालय के शिक्षक बीएसए से सुबह आठ बजे से दो बजे तक के समय को घटाकर 12 बजे तक करने की मांग कर रह रहे हैं।
सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के उपर पहुंच गया। इस कारण जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने के लिए पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं भी गर्मी से परेशान रहे। गांव घासीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक के छात्र-छात्राएं कक्षा में पंखा चलने के बाद भी छत तपने से परेशान रहे। दोपहर करीब डेढ़ बजे कक्षा एक की छात्रा इंसा को अचानक चक्कर आ गए। इसके बाद छात्रा जमीन पर गिर गई। गिरने के कारण चोट तो नहीं लगी, लेकिन बच्ची की नाक से खून निकलने लगा। अध्यापिकाएं तेजी से दौड़ी और छात्रा को उठाकर कक्षा की बेंच पर पंखे के नीचे लेट लिया। प्रधानाध्यापिका वंदना बालियान ने बताया की छात्रा की नाक से खून नकसीर छूटने क कारण निकला है। बच्चे को सीधा करके बेंच पर लेटा दिया। इसके बाद उसे ओआरएस का घोल भी दिया गया, जिससे छात्रा की हालत सही हो गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय का समय लंबा है और गर्मी अधिक है। इसकी परेशानी कक्षा में छात्र-छात्राएं भी झेल रही है। यह जानकारी बीएसए शुभम शुक्ला को भी दी गई।