अपराधउत्तर प्रदेश
वन स्टॉप सेंटर से युवती फरार, महिला सिपाही सस्पेंड
April 26, 2024
0 253 2 minutes read
LP Live, Muzaffarnagar: वन स्टॉप सेंटर पर भेजी गई युवती सेंटर की महिला कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गयी। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूरे मामले में को दबाए बैठी रही है। युवती के न मिलने पर गुरुवार दोपहर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है। कोर्ट ने युवती की उम्र का मेडिकल व कोर्ट में बयान कराने के निर्देश दिए थे। उधर एसएसपी ने लापरवाही बरते जाने के मामले में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती लगभग एक माह पूर्व पास के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ फरार हो गयी थी। युवती के परिजनों ने खतौली थाने पर युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। खतौली पुलिस ने मशक्कत करते हुए युवती को 13 अप्रैल को बरामद कर लिया था। हालांकि युवती ने आरोपी युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया। युवती ने खुद को बालिग बताया था, जबकि परिजन उसे नाबालिग बता रहे है। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को युवती का उम्र का मेडिकल व कोर्ट में बयान कराने के निर्देश दिए थे। खतौली पुलिस ने युवती को 13 अप्रैल को ही वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। गुरुवार को युवती का मेडिकल व कोर्ट में बयान होने थे, लेकिन उससे पहले ही युवती वन स्टॉप सेंटर से फरार हो गयी। वन स्टॉप सेंटर की महिला कर्मचारी इस मामले को घंटो छिपाए बैठी रही। जब खतौली पुलिस युवती का मेडिकल कराने पहुंची तो इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी के साथ घर से फरार होने के बाद दो बार पहले भी इसी तरह फरार हो चुकी है। युवती पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुई तो पुलिस ने किसी तरह उसे बरामद किया।
सेंटर मैनेजर मामला दबाने में लगी रही, महिला सिपाही सस्पेंड
वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा नरुला ने बताया, वह छुट्टी पर है। उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया और मामला दबाने में लगी रही। उधर, एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि युवती की सुरक्षा में महिला सिपाही अमृता कौर की ड्यूटी लगाई गई थी। लापरवाही बरतने के मामले में महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही युवती की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है।
April 26, 2024
0 253 2 minutes read