
LP Live, Ghaziabad: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाजियाबाद में एक अभियान चलाया, जिसमें फंगस लगे बादाम को नष्ट कराया गया। असुरक्षित सोनपापड़ी को भी कराया गया। गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान में 14 सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने त्यौहारों के द़ष्टिगत अभियान चलाया, जिसमें घी, पनीर, मिल्क केक, मोहन भोग मिठाई, खोया बादाम, काजू, किशमिश, सोनपापड़ी के कुल 14 नमूने एकत्र किए। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 113 किलो सोनपापड़ी, जिसकी कीमत 45440 रुपये होगी उसको जब्त कराया गया। इसके अलावा लोनी के ट्रोनिका सिटी में हुई कार्रवाई में 50 किलो फंगस लगा हुआ खुला बादाम मिला, जिसकी कीमत 35000 रुपये थी उसको भी नष्ट कराया गया। एकत्र किए गए नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर व्यापारियों पर कार्रवाई होगी।
Post Views: 108













Total views : 86202