उत्तर प्रदेशशिक्षा
काव्य पाठ करने पर जीडी गोयनका की छात्रा पुरस्कृत

LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सहोदय स्कूल काम्पलेक्स मुजफ्फरनगर व डीएस पब्लिक स्कूल के सहयोग से जिला स्तरीय अंतर विद्यालय हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में अन्वेषा कात्यायन नेद्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने बताया कि जनपद से करीब 30 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसमें स्कूल प्रबंधन की ओर से 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार एवं सर्वोत्कृष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को पहले तीन स्थान पर पुरस्कृत किया गया। ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
