
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर में दशहरा एवं नवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक महत्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया जिससे वातावरण भक्ति एवं उत्साह से सराबोर रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्तुति गान से हुआ।विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें दुर्गा के नौ रूपों की झाँकियाँ, समूह नृत्य,राम-लीला मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसी के साथ ‘अंतर सदन भजन प्रतियोगिता’का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और अपने भक्तिपूर्ण गीतों के द्वारा संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना दिया।प्रस्तुतियों ने बुराई पर अच्छाई की विजय तथा नैतिक मूल्यों के महत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वाति शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्वों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया तथा जीवन में साहस, सदाचार और सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ।












Total views : 87362