
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। इसका असर मरीजों की सेवाओं पर पड़ा। चिकित्सक व स्टाफ सफाई होने तक सीएमएस के कमरे में बैठे रहे, जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर ओटी तक घंटो बंद रही। बिगड़ी व्यवस्था को देख आनन-फानन में पद परिवर्तन वार्ड ब्वाय बने नियमित सफाई कर्मियों को लगाकर अस्पताल की सफाई कराई गई, जिससे गंदगी से कुछ हद तक निजात मिली। इससे आपरेशन के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी।
मरीजों से लेकर चिकित्सक व स्टाफ भी परेशान
जिला अस्पताल में ओटी से लेकर सभी वार्ड व परिसर की साफ-सफाई के लिए ओउटसोर्स पर कर्मचारियों की तैनाती है, जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है। पिछले कई महीनों से यह कर्मचारी कई बार वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले गए, लेकिन सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने उनकी कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारी को बुलाकर हड़ताल समाप्त कराई, लेकिन वेतन नहीं मिलने पर गुरुवार को बिना बताए ही कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में सफाई कार्य बंद कर दिया। कर्मचारियों की हड़ताल की जानकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को तब मिली, जब 9 बजे तक जिला अस्पताल के परिसर से लेकर वार्डों में रखे कूडेदान बिखरे मिले। 100 बेड से ज्यादा वाले अस्पताल में कूड़ा नहीं उठने से गंदगी और दुर्गंध फैल गई। मरीजों ने रात से लेकर सुबह तक गंदगी के बीच समय बिताया, लेकिन सुबह ओपीडी के लिए चिकित्सक व स्टाफ पहुंचा तो सभी गंदगी के ढेर देख सीएमएस के कमरे में बैठ गए, जिस कारण ओपीडी शुरू नहीं हुई।
वार्ड ब्वाय बने सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाया
सीएमएस डा. संजय वर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए अस्पताल के उन नियमित सफाई कर्मचारियों की सूची मंगाई, जो किसी न किसी के प्रभाव में अपने मूल कार्य को छोड़कर वार्ड ब्वाय, टेलर आदि पदों पर जमे बैठकर सफाई से बच रहे थे। सीएमएस डा.संजय वर्मा ने सभी को काम पर लगाकर अस्पताल की सफाई कराई। इसके बाद धीरे-धीरे सफाई व्यवस्था शुरू हुई। इस समस्या के चलते ओपीडी दो घंटे बाद शुरू हुई। आपरेशन थियेटर के बाहर की गंदगी ढेर लगे होने से 12 बजे के बाद आपरेशन शुरू हो पाए, जिससे मरीजों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।
दोपहर बाद काम पर लौटे आउटसोर्स कर्मी
सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था से वेतन नहीं मिलने पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी, लेकिन नियमित कर्मचारियों को लगाकर सफाई कराई गई। बाद में आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या को भी समाधान कराया गया है।
Post Views: 288













Total views : 144016