विक्की त्यागी के दोनो बेटों समेत चार पर गैंगस्टर
LP Live, Muzaffarnagar: चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार आरोपितयों के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर कोतवाली व चल रहे अन्य मुकदमों के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस ने कुख्यात रहे विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी और अर्पित त्यागी के साथ उनके दो अन्य साथियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। उनके साथ पावटी निवासी गौरव सिंह व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हूपुरा निवासी ऋतिक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इसमें गैंग लीडर विक्की त्यागी के छोटे बेटे रक्षित को बनाया गया है। विक्की की हत्या के बाद थाने में उसकी पत्नी मीनू का नाम अंतरराज्यीय गैंग चार्ट में पंजीकृत हो गया था। इस समय वह बड़कली के सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। विक्की त्यागी के पुत्र रक्षित पर रोहाना टोल प्लाजा पर झगड़ा करने व ग्राम पावटी में प्रतिबंध के बावजूद पंचायत कराने के आरोप में मुकदमें दर्ज है।
