
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्राथमिक शाखा में भगवान गणेश का स्वागत बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर पूरे वातावरण को उल्लास और आनंद से भर दिया।


इस अवसर पर बच्चों ने भजनों, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों, भगवान गणेश की कथाओं तथा सृजनात्मक कला गतिविधियों में भाग लिया। इन सबके द्वारा उन्होंने गणेश चतुर्थी के महत्व को समझा, जो कि ज्ञान, समृद्धि और नए आरंभ का प्रतीक है। पूरा समारोह हंसी-खुशी, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों की प्रतिभा देख उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारे नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं की भावना में डूबते देखना वास्तव में हृदयस्पर्शी रहा।












Total views : 87618