गालीबाज पीडब्लूडी अफसर के खिलाफ मोर्चा खुला, वीडियो भी वायरल
वीडियो में अधिशासी अभियंता नीरज सिंह कह रहे हैं कि पांच वर्ष अधिशासी अभियंता हूं। वह गाली का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं कि मुजफ्फरनगर में तुम सब के सब निकम्मे हो।
LP Live, Muzaffarnagar: पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज सिंह का अपने ही विभाग कर्मचारियों कों गाली देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं। प्रसारित वीडियो में अधिशासी अभियंता नीरज सिंह कह रहे हैं कि पांच वर्ष अधिशासी अभियंता हूं। वह गाली का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं कि मुजफ्फरनगर में तुम सब के सब निकम्मे हो। इस वीडियो में अधिशासी अभियंता नीरज सिंह कर्मचारियों को कांटेदार हंटर से मारने की बात भी कहते सुन रहे है। अधिकशासी अभियंता के इस व्यवहार से नाराज कर्मचारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं। लोक निर्माण विभाग के गालीबाज अधिशासी अभियंता के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने गालीबाज अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।
यह है पूरा मामला: मामला गत शनिवार शाम का बताया जा रहा है, जब मुजफ्फरनगर लोक निर्माण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जानसठ रोड स्थित पानीपत खटीमा राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान कम कर रही थे, तभी सड़क पर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करते वक्त इंटरनेट सेवा का वायर कट जाने से नाराज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार ने कर्मचारियों पर गाली की बौछार शुरू कर दी। उन्होंने कर्मचारियों को कांटे वाले हंटर से पीटने की भी धमकी दी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिसकी वहां एक कर्मचारी ने वीडिया बना ली। नाराज कर्मचारियों ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलनरत कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सात जून तक एक्सईएन का स्थानांतरण नहीं हुआ, तो आठ जून के बाद धरने पर मौजूद सभी कर्मचारी हड़ताल कर देंगे।