LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के ललित कला विभाग में गेट टू गेदर पार्टी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एकल नृत्य, समूह नृत्य, हास्य व्यंग कार्यक्रम, युगल नृत्य, गायन का शानदार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा. विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक डा. मनोज धीमान, मीनाक्षी काकरान आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत अंजली सिद्धार्थ द्वारा गणेश वंदना से की गई। तत्पश्चात रितेश कोरी ने अपनी गायन प्रतिभा द्वारा मुख्य अतिथि और सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। नीशू, जहानवी, दीपा, आंचल, विशाखा, ईशा, सलोनी द्वारा बालीवुड गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नीशू द्वारा राजस्थानी डांस, मौ. अहमद ने हिन्दी सिनेमा के गीत गाकर संमा बांधा। मान्य, मुक्ता, सुहानी, रफत, सृष्टि, तनिशा ने बालीवुड गीतो पर प्रस्तुतियां दी। महविश, अनन्या, रिया, नमिन, प्रीति, तथा साक्षी द्वारा युगल नृत्य कर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल चुने। इसमें अंतिमा तथा अनुराधा मिस फ्रैशर तथा मिस्टर फ्रैशर का खिताब नीशू तथा विक्रांत काे दिया गया। इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डा. मनोज धीमान, रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार शर्मिष्ठा आदि मौजूद रहे।