सीसीएस यूनिवर्सिटी को क्यों याद कर रहे मुजफ्फरनगर के छात्र


LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय शुरू होने के साथ मुजफ्फरनगर जिले के सभी डिग्री कालेजों को मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की अधीन कर दिय गया। पहले मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अधीन सभी डिग्री कालेज चलते थे। इससे कालेजों के सभी काेर्स की फीस भी मां शांकंभरी विश्वविद्यालय के नियमों के अधीन संचालित होने लगी। शुरूआत में छात्र-छात्राओं ने कालेज फीस जमा कर दाखिले तो ले लिए, लेकिन जब परीक्षा फीस की बारी आई तो छात्र-छात्राएं परेशानी में आ गए। परीक्षा फीस 5037 रुपये होने के कारण एडिड कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है सीसीएस विश्वविद्यालय की परीक्षा फीस 1850 हुआ करती थी, लेकिन मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की परीक्षा फीस 5037 ली जा रही है, जिससे देने में समर्थ नहीं है।एसडी डिग्री कालेज के छात्रों ने ज्ञापन दिया: इसी परेशानी को लेकर एसडी डिग्री कालेज के बीपीइएस प्रथम सेमेस्टर के छात्र नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप से मिले। उन्होंने एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि उनका महाविद्यालय मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के अधीन है, जिसमें परीक्षा फीस 1850 से बढ़ाकर 5037 कर दी गई। इससे छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जब उनका कोर्स में दाखिला हुआ था को विश्वविद्यालय चौधरी चरण सिंह मेरठ था, जिसकी परीक्षा फीस कम थी। यह छात्र-छात्राओं को मार पड़ रही है। फीस नहीं जमा करने पर प्रतिदिन के हिसाब से 300 फाइन लग रहा है। छात्रों ने मांग करी कि विश्वविद्यालय से वार्ता कर फीस कम कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा शुल्क कम नहीं हुआ तो छात्र-छात्राएं आंदोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में संजु चौधरी, सार्थक लाटियान, सन्नी कुमार, दीपाली, वंशिका भारद्वाज, आंचल, रितिक सैनी, अजय प्रजापति, मयंक चौधरी आदि मौजूद रहे। इससे पहले डीएवी कालेज, जैन कन्या पीजी कालेज के छात्र-छात्राएं इसी परेशानी काे लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
