एमजी पब्लिक स्कूल में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगा। इसमें नेत्र रोग और मनोरोग चिकित्सा के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 103 रोगियों को उचित परामर्श के साथ उपचार प्रदान कर लाभान्वित किया। इनमें से 10 नेत्र रोगियों का मोतियाबिन्द के निःशुल्क आपरेशन के लिए चुना गया। रोगियों को दवाईयों का भी वितरण किया गया।
एमजी पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल व स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से आंखों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद के चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया तो वहीं मानसिक रोग विशेषज्ञा डा. जेबाईश रहमान (एमबीबीएस, एमडी साइकेट्री) ने अपनी सेवा प्रदान की और रोगियों का निःशुल्क उपचार करते हुए उनको उचित परामर्श दिया। रोगियों को शिविर में निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 103 रोगियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 84 नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया। मोतियाबिन्द पाये जाने पर 10 रोगियों का चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए हुआ। वहीं, मानसिक रोग परामर्श शिविर में 19 रोगियों को परामर्श और दवाईयों उपलब्ध कराई गई।