रोटरी क्लब के चिकित्सा शिविर में रोगियों की हुई निशुल्क जांच


LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मिडटाउन की तरफ से नई मंडी की वर्धमान जैन धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। उसमें चिकित्सकों ने 200 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया।
शुक्रवार को आयोजित यह शिविर इवान हास्पिटल व मैक्स हास्पिटल दिल्ली के सहयोग से लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख रविंद्र कुमार सिंघल, डा. पंकज जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर, गौरव गोयल व सचिन सिंघल रहे। इसमें क्लब अध्यक्ष प्रगति कुमार ने समाज के लिए इस तरह के आयोजनों को जरूरी बताया। इसके बाद दोपहर दो बजे तक रोगियों की निश्शुल्क चिकित्सा जांच की गई। वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील अग्रवाल ने बताया, क्लब हर साल स्वास्थ्य संबंधित शिविर लगाता है। शिविर में मैक्स हास्पिटल से पहुंचे डा. निकुंज अग्रवाल, डा. नित्यानंद शर्मा, डा. स्वाति शर्मा, डा. राहुल सूर्या, डा. नमरा खान ने 200 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, उमेश गोयल, निशांक जैन, कुलदीप भारद्वाज, सुनील गर्ग, रमेश चंद्र मिश्रा, सचिन कुच्छल और शशांक सिंघल भी मौजूद रहे।
