बीएसए के ऑनलाइन निरीक्षण में गायब मिली चार शिक्षिकाएं, हुई कार्रवाई
दो सहायक अध्यापिका व दो शिक्षामित्र पर की गई कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में परिषदीय विद्यालयों में लगातार शिक्षिकों के न पहुंचने की सूचनाएं अधिकारियों पर पहुंच रही है। इसके चलते शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों का आनलाइन निरीक्षण भी शुरू कर दिया। शुक्रवार को मीरापुर में हुए विद्यालय के निरीक्षण में दो सहायक अध्यापिकाएं व दो शिक्षा मित्र गायब मिले, जिनपर कार्रवाई शुरू हो गई है।
शुक्रवार को बीएसए शुभम शुक्ला ने मीरापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय-3 का वीडियो काल से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को काल किया गया। उन्हें विद्यालय की उपस्थिति, छात्र-छात्राएं सहित स्टाफ को सामने लाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालय की सहायक अध्यापिका बबीता और सोनम तथा शिक्षा मित्र पूनम और प्रतिभा गायब मिली। इसकी सूचना भी अफसरों को पूर्व में नही दी गई। बीएसए ने सहायक अध्यापिकों पर कार्रवाई करते हुए अस्थाई वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए स्पीष्टकरण मांगा है। वहीं शिक्षा मित्रों का एक दिन का वेतन काटा गया है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि अनुपस्थित मिले सहायक अध्यापिकाओं और शिक्षा मित्रों पर कार्रवाई की गई है। प्रतिदिन इसी प्रकार विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।